बाल शक्ति पुरस्कार

असाधारण उपलब्धि के लिए राष्ट्रीय बाल पुरस्कार नवाचार, शैक्षिक उपलब्धि, समाज सेवा, कला एवं संस्कृति तथा खेल के क्षेत्रों में असाधारण योग्यता तथा उत्कृष्ट उपलब्धियों वाले बच्चों को पहचान प्रदान करने के लिए 1996 में शुरू किया गया। प्रत्येक पुरस्कार विजेता को पदक तथा नकद पुरस्कार दिया जाता है। वर्ष 2018 से इस पुरस्कार का नाम बदलकर बाल शक्ति पुरस्कार रखा गया है तथा इसमें बहादुरी के क्षेत्र में बच्चों की उपलब्धियों को भी शामिल किया गया है।